उड़ते विमान में ही चल गए लात-घूंसे, हुई जमकर मारपीट; वीडियो वायरल

 
thai airways

बैंकॉक से कोलकाता आ रही थाइ स्माइल एयरवेज की फ्लाइट में रास्ते में ही कुछ यात्री आपस में भिड़ गए। इसके बाद उनके बीच जमकर मारपीट हुई। क्रू मेंबर्स बीच बचाव की कोशिश में लगे थे।

कोलकाता। बस और ट्रेन में सीट को लेकर बहस और हाथापाई आम बात है। लेकिन विमान में भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं जब नौबत लात-घूंसे तक की आ जाती है। ऐसा ही कुछ नजर आया बैंकॉक से कोलकाता आने वाली थाइ स्माइल एयरवेज के विमान में। इस यात्रा के दौरान रास्ते में ही कुछ यात्री आपस में भिड़ गए और फिर हाथापाई शुरू हो गई। क्रू मेंबर इस लड़ाई को रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जब हाथापाई तेज हो गई तो उन्हें भी किनारे हटना पड़ा। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जब बहस शुरू हो गई तभी कई लोग वीडियो बनाने लगे। बहस इतना आगे बढ़ी कि हाथापाई होने लगी। वीडियो में सुना जा सकता है कि एक शख्स कहता है, 'चुपचाप बैठ।' तभी दूसरा कहता है, हाथ नीचे कर। इसके बाद कुछ ही सेकंड में हाथापाई की नौबत आ गई। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपना चश्मा उतारता है और फिर दूसरे को थप्पड़ मार देता है। इसके बाद उसके साथी भी उसी शख्स को पीटने लगते हैं। हालांकि दूसरे शख्स ने उधर से किसी को नहीं मारा। वह केवल अपना बचाव कर रहा था। वहीं सहयात्री और केबिन क्रू लड़ाई रोकने की बात कह रहे थे। अब तक  स्माइल एयरवेज की तरफ से इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web