Kerala: केरल में उत्सव के दौरान पागल हुआ हाथी, महावत ने कूदकर बचाई जान, जानिए पूरा मामला...

नई दिल्ली। केरल के अय्यप्पा टेम्पल में चल रहे पलियामकावु उत्सव के दौरान एक हाथी बहक गया। उसने करीब 2 घंटे तक उत्पात मचाया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। उसने गुस्से में एक गाड़ी भी पलटा दी और अपने ऊपर बैठे महावत को गिराने की कोशिश भी की। गुरुवार को श्रीकृष्णपुरम में पलाकोम्बु में फेस्टिवल चल रहा था। हाथी के बहकने से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हाथी का नाम कोलक्कदान महादेवन है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उत्सव के दौरान निकाली जा रही परेड के दौरान महादेवन पागल हो गया। सजे-धजे हाथी के ऊपर दो व्यक्ति बैठे थे। पागल हाथी मंदिर के मैदान में जा घुसा। पागल हो चुके महादेवन ने अपने ऊपर बैठे लोगों को खींचकर गिराने की कोशिश की। जिनमें से एक पेड़ की टहनी पकड़कर भाग निकला, जबकि दूसरे कूदकर अपनी जान बचाई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद महावत ने हाथी पर काबू पाया। हाथी ने मंदिर के मुख्य पुजारी की वैन को पलट दिया। हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप