Kedarnath Dham: ध्यान गुफा की बुकिंग अक्तूबर तक फुल, अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके योग साधाना

 
Kedarnath Dham Meditation Cave

केदारनाथ मंदिर से डेढ़ किमी पीछे मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर निर्मित इस ध्यान गुफा का वर्ष 2019 से यात्राकाल में संचालन होता आ रहा है। वर्ष यहां 36 श्रद्धालुओं ने यहां रात्रि प्रवास कर योग साधना की थी।

नई दिल्ली। केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा में आगामी अक्तूबर तक के लिए भी गढ़वाल मंडल विकास निगम को फुल बुकिंग मिल चुकी है। यात्राकाल में मई से सितंबर अभी तक ध्यान गुफा में 43 श्रद्घालु योग साधना कर चुकेे हैं। केदारपुरी में दो अन्य गुफाएं भी बनाई गईं हैं जिसमें से एक का इस वर्ष संचालन किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

केदारनाथ मंदिर से डेढ़ किमी पीछे मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी पर निर्मित इस ध्यान गुफा का वर्ष 2019 से यात्राकाल में संचालन होता आ रहा है। वर्ष यहां 36 श्रद्धालुओं ने यहां रात्रि प्रवास कर योग साधना की थी।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

गढ़वाल मंडल विकास निगम से मिली जानकारी के अनुसार मई में 14, जून में 8, जुलाई में 8, अगस्त में 6 और सितंबर में अभी तक 7 यात्री ध्यान गुफा में साधना कर चुके हैं। जीएमवीएन के केदारनाथ प्रबंधक पीएस रावत ने बताया कि इस वर्ष नियमित अंतराल पर ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन बुकिंग मिल रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web