Karnataka: राशन कार्ड पर जीसस और देवी लक्ष्मी की फोटो, तस्वीरें वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

कनकपुरा तालुका के गांव में राशन कार्ड के पीछे जीसस की फोटो लगी है और उसके नीचे न्यू पुष्पा स्टूडियो डोड्डा अलनहल्ली छपा हुआ है। 
 
Karnataka: राशन कार्ड पर जीसस और देवी लक्ष्मी की फोटो, तस्वीरें वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली। कर्नाटक के रामनगर में राशन कार्ड पर ईसा मसीह और देवी लक्ष्मी के फोटो छापने पर विवाद शुरू हो गया है। मामला डोड्डा अलनहल्ली गांव का है, जो राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार का बर्थप्लेस है। ये फोटो राशन कार्ड के पिछले पन्ने पर छपे हुए हैं। हिंदू संगठनों ने इसकी निंदा करते हुए जांच की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनगर जिले के कनकपुरा तालुका के गांव में राशन कार्ड के पीछे जीसस की फोटो लगी है और उसके नीचे न्यू पुष्पा स्टूडियो डोड्डा अलनहल्ली छपा हुआ है। कनकपुरा तहसीलदार विश्वनाथ ने वायरल फोटो की जांच का आदेश दिया है। तहकीकात शुरू हो गई है। हालांकि पुलिस ने अभी FIR दर्ज नहीं की है। मामले का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बहस शुरू हो गई है। 

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

तो वही हिंदू कार्यकर्ताओं और बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि ईसाई धर्म थोपने की कोशिश की जा रही है। श्री राम सेना ने कहा है कि वह इस मामले को कमिश्नर के सामने रखेगी। आपको बता दे, आंध्र प्रदेश में भी 2019 में इसी तरह का वाकया सामने आया था। हालांकि तब राज्य सरकार ने कहा था कि एक राशन कार्ड डीलर जो वलदामुरु गांव से टीडीपी मेंबर भी था, उसने साजिशन राशन कार्ड पर जीसस की फोटो छपवाई और इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। सरकार ने ये भी दावा किया था कि इससे पहले भी इसी शख्स ने राशन कार्ड पर साईंबाबा की तस्वीर छापी थी और 2017 में भगवान बालाजी की फोटो छपवाई थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web