Karnataka: हाथी ने महिला को मारा, गुस्साए लोगों ने MLA को पीटा और कपड़े फाड़े, जानिए पूरा मामला...

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक ने हाथियों के हमले रोकने के बारे में कोई जवाब नहीं दिया था।
 
Karnataka: हाथी ने महिला को मारा, गुस्साए लोगों ने MLA को पीटा और कपड़े फाड़े, जानिए पूरा मामला...

नई दिल्ली। चिक्कमंगलुरु के हल्लेमने गांव के लोगों ने मुदिगेरे से BJP विधायक को पीट दिया। विधायक एमपी कुमार स्वामी हाथी के हमले में मरने वाली महिला के परिवार से मिलने गए थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक ने हाथियों के हमले रोकने के बारे में कोई जवाब नहीं दिया था। इसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने विधायक के कपड़े फाड़ दिए। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कुंधूर की रहने वाली 45 साल की महिला शोभा सड़क किनारे बने गार्डन में घास काटने गई थी, तभी हाथी ने उसे मार डाला।​​​ यह घटना उनके इदुवली बागान में हुई। इसके बाद गांव वालों ने प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया। इन्हीं लोगों से बात करने गए विधायक कुमार स्वामी को भीड़ ने घेर लिया था। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

सिक्योरिटी ने उन्हें वहां से निकालकर गाड़ी तक पहुंचाया। वे गाड़ी में बैठ तो गए लेकिन लोगों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ कर दी। कुमारस्वामी जैसे-तैसे बचकर निकले। कुमारस्वामी ने कहा कि, कुछ लोगों ने जानबूझकर ग्रुप बनाए और मुझे मारने की साजिश रची। उन्होंने अफवाह फैला दी कि हाथी मेरा है। वहां 10 पुलिसकर्मी थे लेकिन उन्होंने मुझे वहां से जाने के लिए कहा। मैं जाना नहीं चाहता है, बल्कि वहां रुककर लोगों की समस्याएं सुनना चाहता था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web