पुरानी परंपराओं को जीवंत बनाए हुए हैं कन्हैया पद दंगल के आयोजन: आशा मीना
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ने की शिरकत

सवाई माधोपुर। खिरनी में वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में कन्हैया पद दंगल का आयोजन किया गया। श्री वीर तेजाजी सेवा समिति खिरनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ने की शिरकत।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भामाशाह सीताराम पोसवाल थे व अध्यक्षता सरपंच रूपचंद डोई ने की। कार्यक्रम की शुरूआत में आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर दंगल कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशा ने कहा कि कन्हैया पद दंगल जैसे आयोजन पुरानी परंपराओं को जीवंत रखने में सहायक साबित हो रहे हैं। ऐसे आयोजनों से जहां नई पीढी में धर्म की भावनाओं का संचार होता है वहीं उन्हें लोक संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कार्यक्रम में छारोदा, बडागांव भडकोली और श्यामोली गांव से आए लोक कलाकारों ने धार्मिक रचनाओं पर महाभारत, रामायण, श्रीकृष्ण की लीला शिवपुराण आदि शास्त्रों में वर्णित कथाओं को अपनी भाषा में गीतों के माध्यम से ढोल और चक की थाप पर गायक कर प्रस्तुति दी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए धार्मिक रचनाओं के गीतों पर श्रोता झूम उठे और जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम में हनुमान जैन, नरेश, रामकेश सैनी, विष्णु, हरिसिंह, पप्पु लाल सहित आयोजन समिति के कई पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप