Jharkhand: धनबाद में CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 लोगों की मौत और दो गंभीर घायल

धनबाद के एसपी ने कहा है कि कोयला चोरी रोकने के क्रम में हुई मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हुई है।
 
Jharkhand: धनबाद में CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 लोगों की मौत और दो गंभीर घायल

रांची। झारखंड के धनबाद में कोयला चोरों की सीआईएसएस कर्मियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटनास्थल पर सीआईएसएफ के साथ भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मामला धनबाद जिला के कतरास स्थित ब्लॉक-2 क्षेत्र अंतर्गत बेनीडीह लिंक रेलवे साइडिंग का है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देर रात तकरीबन 12:30 बजे कोयला चोरी करने पहुंचे लोगों और सीआईएसएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने फायरिंग की जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हो गए। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

धनबाद के एसपी संजीव कुमार ने कहा है कि कोयला चोरी रोकने के क्रम में हुई मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। इधर स्थानीय लोग इस घटना पर विरोध जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस ही कोयला चोरी कराती है।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

CISF ने जब्त की 24 बाइक
सीआईएसएफ जवानों की फायरिंग में चार कोयला चोरों की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दो कोयला चोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से सीआईसीएफ टीम ने 24 से अधिक बाइक जब्त की है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web