Jammu and Kashmir: अनंतनाग में प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने की फायरिंग, एक बिहारी सहित दो लोग घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है। अनंतनाग जिले के बोंदियालगाम में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाईं। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया दोनों मजदूर एक प्राइवेट स्कूल में काम कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। मजदूर बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं। वे बोंडियालगाम के एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
तो वही बीते दिन आतंकियों ने सेना के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस पर सेना ने कार्रवाई की तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन के बाद सर्चिंग के दौरान सेना को पिस्तौल, राइफल के साथ कई हथियार बरामद हुए।
यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने
उससे पहले मंगलवार को पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें लश्कर का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है, जो घाटी में कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों पर अटैक कर रहा था। उसके साथ पुलवामा का सकलैन मुश्ताक और पाकिस्तानी आतंकी मुश्फिक भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आतंकी सुरक्षाबलों के शिविर में फिदायीन हमले की फिराक में थे। इससे पहले कुपवाड़ा में एक आतंकी मारा गया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप