जयपुर समारोह 2022 : कवियों की शानदार प्रस्तुतियों ने बाधा समां

नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से अल्बर्ट हॉल पर काव्य संध्या का आयोजन
 
kavi

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर, जयपुर की ओर से अल्बर्ट हॉल पर रविवार शाम को युग कवि कुमार विश्वास एवं उनकी टीम ने काव्य पाठ एवं कविताओं की शानदार प्रस्तुतियों से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से युवाओं के बीच में प्रसिद्ध कुमार विश्वास की हर लाइन पर उपस्थित श्रोताओं ने दाद दी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जयपुर समारोह के समापन के अवसर पर आयोजित इस काव्य सम्मेलन को सुनने के लिए जयपुरवासियों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। 

kavi

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कवि सम्मेलन की शुरुआत महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, अतिथि विधायक  नरपत सिंह राजवी, अतिथि विधायक काली चरण सराफ, अतिथि विधायक संयम लोढ़ा आयुक्त  महेन्द्र सोनी, उप महापौर पुनीत कर्णावत, सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा दुर्गेश नन्दनी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित कर पुष्प अर्पित कर की। 

kavi 1

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
    
कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास सहित अन्य कवियों ने काव्य पाठ से श्रोताओं का मनमोह लिया एवं जमकर तालियां बटोरीं। कवि विनीत चौहान, मुमताज़ नसीम, अमन अक्षर एवं जानी बैरागी ने शानदार हास्य रस से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर निगम के समिति अध्यक्ष, पार्षद एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web