पूछताछ कर लें यात्रा पर निकलने से पहले, घने कोहरे के कारण 480 से अधिक ट्रेनें लेट, 88 रद्द

 
indian railways

देश के अधिकांश हिस्से घने कोहरे की चपेट में हैं। इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है। देशभर में करीब 335 रेलगाड़ियों के आवागमन में देरी हुई जबकि 88 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

 

नई दिल्ली। दिल्ली भीषण शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में कोहरे की मोटी परत देखी जा रही है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के कारण सुबह साढ़े पांच बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे के कारण 42 ट्रेनें एक घंटे से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं देशभर में कोहरे के कारण 480 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है और ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण देशभर में करीब 335 रेलगाड़ियों के आवागमन में देरी हुई जबकि 88 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। भारतीय रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में 31 रेलगाड़ियों का मार्ग बदलना पड़ा है जबकि 33 ट्रेनों की यात्रा को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया। पश्चिमोत्तर भारत और निकटवर्ती मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया कि जो उड़ानें कैट-3 प्रणाली के अनुरूप नहीं हैं, उन पर कोहरे का असर पड़ सकता है। यात्रियों को उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए संबंधित एअरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है। बता दें कि शून्य से 50 मीटर तक दृश्यता 'बहुत घने' कोहरे, 51 मीटर से 200 मीटर तक 'घने' कोहरे, 201 मीटर से 500 मीटर तक 'मध्यम' कोहरे और 501 मीटर से 1000 मीटर तक दृश्यता 'हल्के' कोहरे की श्रेणी में आती है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-NCR, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों बहुत घना कोहरा देखा जा रहा है। इसके अलावा जम्मू संभाग और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी घना कोहरा देखा जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्से घना कोहरे जबकि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के इलाके मध्यम कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, गंगा के मैदानी इलाकों में नमी के कारण बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web