Indore Girls Fight: इंदौर में 'रंगबाज' लड़कियों का चढ़ गया था पारा, गिरफ्तारी के बाद निकली हेकड़ी

Indore Girls Fight News: इंदौर में पांचवीं लड़की के साथ मारपीट करने वाली चार में से तीन लड़कियों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़की ने आरोपी के बॉयफ्रेंड से बात कर ली थी। इसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई की थी।
इंदौर। इंदौर में चार लड़कियों (indore girls video) के एक समूह ने एक लड़की के साथ सरेआम बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। साथ ही पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इंदौर पुलिस ने चार में से तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने बताया है कि मैं उनमें से एक के बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी। वह पहले से मेरा दोस्त था। इसी को लेकर ये भड़क गईं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एमआईजी चौराहे पर मुझे बात करने के लिए बुलाया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों लड़कियों ने सरेआम पीड़ित के साथ बेरहमी की थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एमआईजी पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि कीटनाशकों की एक दुकान पर काम करने वाली प्रिया वर्मा (25) के साथ मारपीट की घटना चार नवंबर की रात लगभग एक बजे एलआईजी चौराहे पर नाश्ते की एक दुकान के सामने हुई।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
गौरतलब है कि घटनास्थल शहर के उन व्यस्त क्षेत्रों में शामिल है जहां वाणिज्यिक संस्थान स्थानीय प्रशासन की मंजूरी से 24 घंटे खुले रहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक किसी बात पर विवाद होने के बाद 18 से 22 वर्ष उम्र की युवतियों के समूह ने प्रिया को पीटा और उनका मोबाइल फोन सड़क पर पटक कर तोड़ दिया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
उन्होंने बताया कि आरोपियों में शामिल मेघा मालवीय, टीना सोनी और पूनम अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआत में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की मेडिकल जांच में पाया गया कि उसे गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास) जोड़ी गई है।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
घटना के वायरल वीडियो में चार युवतियां पीड़ित महिला को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी में केवल तीन युवतियों के नाम लिखाए हैं और पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप