'देश की आजादी के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने दी जान, क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा?' BJP पर जमकर बरसे खड़गे

एक तरफ भाजपा उनके बयान के लिए माफी की मांग कर रही है, जबकि खड़गे खेद जताने से इनकार कर दिया है। 
 
'देश की आजादी के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने दी जान, 'क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा?' BJPपर जमकर बरसे खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। एक तरफ भाजपा उनके बयान के लिए माफी की मांग कर रही है, जबकि खड़गे खेद जताने से इनकार कर दिया है। सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को बीच-बचाव करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हंगामा हो रहा है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि हम बच्चे नहीं हैं, 135 करोड़ लोग हम पर हंस रहे हैं। हंगामा करके हम बहुत गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अलवर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा है। खड़गे ने एक ऐसा विवादित बयान दिया, जिसको लेकर बवाल मच सकता है। उन्होंने कहा, हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या (किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं।


माफी से इनकार
मंगलवार को संसद में दिन शुरू होते ही भाजपा ने माफी मांगने की पुरजोर मांग की। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा, "अलवर में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को माफी मांगनी चाहिए।" खड़गे ने अपनी टिप्पणियों को दोहराया और कहा, "जिन लोगों ने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी- आप उनसे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं?" उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

135 करोड़ लोग हमे देख रहे, आप बच्चे नहीं- धनखड़
जैसे ही सदन में मांग शुरू हुई, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि टिप्पणी संसद से बाहर की गई थी। उन्होंने कहा, "देश के 135 करोड़ लोग हमें देख रहे हैं। हो सकता है कि कोई बहक गया हो और बाहर कुछ कह गया हो... आप बच्चे नहीं हैं।"

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web