भारत ने पहली बार न्यूक्लियर सबमरीन से दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जानिए क्या हैं इसके मायने

 
india fires ballistic missile

पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया। मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया।

 

नई दिल्ली। भारत की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन आईएनएस अरिहंत ने आज एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह भारत के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है क्योंकि पहले की टेस्ट-फायरिंग निश्चित पानी के नीचे पोंटून से की जाती थी। इस बार पनडुब्बी ने ही मिसाइल लॉन्च की है। भारत की रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया। मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण भारत के नौसैनिक परमाणु ताकत की विश्वसनीयता साबित करता है। भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां अब तैनात होने पर पानी के भीतर से ही चीन और पाकिस्तान को निशाना बनाने में सक्षम हो सकती हैं। ताजा पनडुब्बी-प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण साबित करता है कि घर में बनी आईएनएस अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बियां हर तरह से चालू हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम (पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण) का सफल उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च दल दक्षता को साबित करने और एसएसबीएन कार्यक्रम के अनुरूप महत्वपूर्ण है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘यह भारत की ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ की नीति को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत, टिकाऊ और सुनिश्चित जवाबी क्षमता है जो इसकी ‘पहले उपयोग न करने’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’’

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web