बिल्डर के ठिकानों पर आयकर का छापा; दिल्‍ली, नोएडा तक चली जांच, ललन सिंह ने कही ये बात

 
patna it raid

Income Tax Raid in Patna आयकर विभाग ने बिहार के एक बड़े बिल्‍डर और होटल व्‍यवसायी के पटना नाेएडा और दिल्‍ली स्थित ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि बिल्‍डर गब्‍बू सिंह जदयू से जुड़े हैं और ललन सिंह के करीबी हैं।

 

पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के करीबी एवं पटना के बड़े ठीकेदार व होटल व्यवसायी गब्बू सिंह और उनसे संबंधित लोगों के 26 ठिकानों पर शुक्रवार की अलसुबह आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची। पटना, छपरा के अलावा उनके छपरा, दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। टीम ने महत्वपूर्ण कागजातों के साथ बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। खबर लिखने तक नोटों की गिनती जारी है। अब तक कुल 60 लाख रुपये की गिनती हो चुकी है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

jagran

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

सरकारी ठीका लेने के लिए मशहूर हैं
पटना के बिक्रम निवासी गब्बू सिंह सरकारी ठीका लेने के लिए मशहूर हैं। इनके फर्म का नाम गोविंदा कंस्ट्रक्शन है। एक्जीबिशन रोड पर इनका होटल रिपब्लिक है। बोरिंग रोड, बेली रोड सहित राजधानी के सर्वाधिक महंगे इलाकों में इनके आवासीय व कामर्शियल प्रोजेक्ट हैं।  आयकर विभाग पिछले कई दिनों से इनके संबंध में इनपुट एकत्र कर रहा था। छापेमारी टीम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि कुल 26 जगहों पर छापे मारे गए हैं। रात आठ बजे तक 60 लाख रुपये की गिनती हो चुकी है। रकम में वृद्धि हो सकती है क्योंकि नोटों की गिनती अभी जारी है। 

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब


यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

करीबी अरविंद सिंह के यहां भी छापेमारी
गब्बू सिंह के अलावा इनके करीबी अरविंद सिंह के यहां भी शुक्रवार की सुबह छापेमारी की गई। उनका आवास पटना के पटेल नगर में है। वे बतौर पार्टनर गब्बू सिंह के साथ निर्माण कार्य करते हैं। इसके अलावा गब्बू सिंह से संबंधित अन्य लोगों के यहां भी छापेमारी की गई है। आयकर अधिकारी ने कहा कि यह आय से अधिक संपत्ति का मामला है। जब्त कागजातों को खंगाला जा रहा है। नियमानुसार, आगे की कार्रवाई की जाएगी। गब्बू सिंह और संबंधितों को आयकर नोटिस भेजा जाएगा और उनसे इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। जाहिर है गब्बू सिंह और संबंधितों की परेशानी आगे बढ़ सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

सीबीआइ और ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा : ललन
बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकाने पर आयकर की छापेमारी के संबंध में जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करीबी क्या होता है? आयकर वाले अपना काम करें। यह तो नई चीज है ही नहीं। जो लोग इनके (भाजपा) विरोध में रहते हैं, उनके लिए सीबीआइ और ईडी का इस्तेमाल करते हैं। इस्तेमाल भी इस तरह, जैसे लोग कपड़ा बदलते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web