'सीएम पद के लालच में अशोक गहलोत ने करवाया राजस्थान में सियासी ड्रामा, गांधी परिवार की नहीं मानी बात', कहा बीजेपी नेता ने

 
ashok gehlot

Ashok Gehlot News: राजस्थान के सियासी संग्राम के लिए अशोक गहलोत जिम्मेदार हैं। सीएम पद के लोभ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सियासी ड्रामा करवाया है। सीएम कहते हैं कि पार्टी आलाकमान का फैसला सर्वोपरि है। लेकि उन्होंने गांधी परिवार की बात नहीं मानी... बीजेपी के सासंद किरोड़ी लाल मीणा ने यह बातें कहीं।

दौसा। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी संग्राम के बाद बीजेपी नेता राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पद का लालच नहीं होने की बात कहते हैं लेकिन एक साल के लिए सीएम बने रहने के लिए पूरा ड्रामा भी उन्होंने कराया। बीजेपी सांसद ने कहा कि बिना मुख्यमंत्री की शह के शांति धारीवाल इतना बोल नहीं सकते थे, महेश जोशी व्हिप जारी कर शांति धारीवाल के घर बैठक नहीं बुला सकते थे और प्रताप सिंह खाचरियावास बढ़-चढ़कर बयानबाजी नहीं कर सकते थे।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

उन्होंने कहा कि बिना मुख्यमंत्री के इशारे व सहयोग से प्रदेश में यह सियासी ड्रामा संभव नहीं था। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की बात मानने का दावा करने वाले अशोक गहलोत ने गांधी परिवार की बात नहीं मानी, पद का लोभ नहीं होने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री ने पद का लोभ दिखाया और अनुशासन वाले मुख्यमंत्री कहलाने वाले अशोक गहलोत ने पूरे सियासी ड्रामे में अनुशासनहीनता की।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

वरना माना जाएगा कि सीपी जोशी भी इस ड्रामे में शामिल: किरोड़ी लाल मीणा
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को यह बात सार्वजनिक करनी चाहिए कि कितने विधायकों व मंत्रियों ने इस्तीफे दिए। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने वाले मंत्री ट्रांसफर- पोस्टिंग और मीटिंग ले रहे हैं। ऐसे में उन पर पाबंदी लगाई जाए, वरना यह माना जाएगा कि सीपी जोशी भी इस ड्रामे में शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मुख्यमंत्री पर्चा लीक कराने में माहिर: बीजेपी सांसद
जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली गए थे तो उनके हाथ का एक पर्चा सार्वजनिक हो गया था, इस मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पर्चा लीक कराने में माहिर हैं। पहले रीट, जेईएन और एसआई का पर्चा लीक हुआ और अब अपने फायदे के लिए सियासी पर्चा लीक करा दिया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

 

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

 

From around the web