"शादी में और शादी का 'कचरा' नहीं करना”, जनक "सस्टेनेबल मैरिज" पर कार्यशाला 27 को

 
jimmy

इंदौर। पिछले कई सालों से स्वर्गीय जिम्मी मगिलिगन की पत्नी डॉ जनक पलटा मगिलिगन अपनी शादी की वर्षगांठ पर सस्टेनेबल जीवन के लिये "शादी में और शादी का 'कचरा' नहीं करना” कार्यशाला करती आ रही हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फाउंडेशन फ़ॉर सस्टेनेबल डेवेलपमेंट, इंदौर के आयोजक समीर शर्मा सचिव एवं वीरेन्द्र गोयल ट्रस्टी ने बताया कि इस वर्ष 34 वीं वर्षगांठ पर भी सनावादिया स्थित अपने निवास गिरिदर्शन  पर 27 नवंबर, 2022 को गांव और इंदौर शहर के युवाओं को प्रशिक्षित करेंगी। सुबह 10 बजे से 12..30 तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री, पर्यटन, संस्कृति अध्यात्म मध्यप्रदेश रहेंगी।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

'स्वच्छ और सस्टेनेबल भारत' कार्यशाला का उद्देश्य 
'शादी से परिवार शुरू होता है।  परिवार सुखी हो तो समाज सुखी होगा। इस अवधारणा से युवाओं को अवगत कराने के साथ सामाजिक/ आध्यात्मिक स्वच्छता बढ़ाने के लिए हर नशे और हिंसा से बचने के गुर बताए जाएंगे। प्रकृति और प्रेम को आत्मसात कर अपना, परिवार ,समुदाय और भारत  का स्वच्छ और  सस्टेनेबल विकास कैसे करें इस पर भी चर्चा की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

क्या और क्यों है यह वर्कशॉप
इस कार्यशाला में सस्टेनेबल विवाह की अवधारणा, जीवन साथी चुनने के सूत्र और विवाह के बंधन को निभाने के लिए जरूरी बातों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। युवाओं को विवाह जैसे पवित्र रिश्ते की महत्ता, इसे सफल बनाने के कठिन समय में एक दूसरे का सहयोग करने और तलाक जैसी स्थिति से विवाह को बचाने पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। 

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

गौवंश संवर्धन हेतु बछड़ा उपहार अभियान की पहल
गांवों में बछड़ों के प्रति भेदभाव और क्रूर रवैये के लेकर बैलों की कम होती संख्या की चिंता के कारण इस अवसर पर सनावादिया में गौवंश संवर्धन हेतु सामाजिक पहल के तहत स्थानीय जैविक फार्म के गौ सेवक गौतम कासलीवाल को उस के जन्म दिन पर जनक दीदी की तरफ से उनके गीर बछड़े को मुख्य अतिथि उषा ठाकुर उसे भेंट कर मध्य प्रदेश में " बछड़ा उपहार " अभियान शुरू करेंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत बहाई  प्रार्थनाओं और   संगीत गुरुकुल के संस्थापक "गौतम काले "के भजनों से होगी। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

 

From around the web