IMD Rainfall Alert: दिल्ली में बारिश से हाल बेहाल, आज से तीन दिनों तक इन 17 राज्यों में आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है।

 
IMD Weather Report

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों से मानसून के जाने के बाद भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में शनिवार को बारिश हुई, जो रविवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने देश के 17 राज्यों में दो से तीन दिन में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। 


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत 17 राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

IMD ने दिल्ली-एनसीआर में रविवार को तेज बारिश होने की संभावना जताई है।  मौसम विभाग का कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है। महाराष्ट्र में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले दो से तीन दिन में देश के अलग अलग हिस्सों में जमकर बारिश होगी। वहीं कई राज्यों में लगातार बारिश का शिलसिला जारी है।  


मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिसा, तेलंगाना, कर्नाटक जैसे राज्यों में बारिश के आसार हैं।  

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्टूबर तक 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में भी तेज़ बारिश हो सकती है। वाराणसी की अगर बात करें तो रविवार की सुबह चटक धूप निकली हुई है। वहीं शाम तक मौसम में बदलाव के आसार है। 


इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार यानी 11 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, बिहार, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गोवा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web