सलैपुरा मे सम्मान समारोह का आयोजन

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें : आरती मीणा
 
thodabheem

टोडाभीम। सलैपुरा गांव में आयोजित सम्मान समारोह में सोमवार को कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीणा एवं आईईएस भंवर सिंह मीणा ने टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,  सामाजिक कार्यकर्ता, पंच पटेलों, सामाजिक संगठनो, सामाजिक क्षेत्र मे सक्रिय युवाओ और जनप्रतिनिधियो का माला व साफा के सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरती मीना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

thodabheem 4

आरती ने कार्यक्रम में आए लोगों को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए इआरसीपी को राष्टीय योजना घोषित करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया। कहा कि क्षेत्र में पानी की गम्भीर समस्या हैं। हमें इआरसीपी के लिए गांव गांव में लागों को जागरूक करना होगा। आईईएस भंवर सिंह ने नशा मुक्ति और नशे के दुष्प्रभाव पर बताते हुए कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर हमें लगाम लगानी होगी।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

thodabheem 3

युवाओं से कहा कि नशे से दूर रहना चाहिए इससे स्वास्थ्य खराब होगा। साथ ही परिवार व समाज पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर गांव गांव में लोगों को जागरूक करना होगा। कार्यक्रम में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के महिला पुरुष विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसे अवसर पर आये लोगो ने टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना को शोल व माला से स्वागत किया और उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाए दी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web