राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान में हाई अलर्ट, 3 हजार पुलिस कर्मियों का रहेगा पहरा

 
rahul gandhi bharat jodo yatra

राजस्थान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को चारों जिलों के जिला कलक्टर मीटिंग लेकर चर्ता की है।

नई दिल्ली। Bharat Jodo Yatra : राजस्थान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को चारों जिलों के जिला कलक्टर और एसपी की बैठक लेकर यात्रा के रूट के बारे में चर्चा की और यात्रा शांतिपूर्ण और बिना विघ्न के निकाले के संबंध में चर्चा की। पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट कहा कि यात्रा में किसी को भी विघ्न पैदा नहीं करने दिया जाएगा। यदि किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। यात्रा के साथ तीन हजार पुलिस कर्मियों का पहरा रहेगा। प्रशासन के आला अधिकारियों ने कोटा कलक्ट्री में आयोजित बैठक में यात्रा के रूट चार्ट पर विस्तृत चर्चा की। बता दें, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैसला ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के विरोध की धमकी दी है।  

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रवेश करेगी
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करेगी। करीब 18 दिन राजस्थान में रहेगी। 521 किलोमीटर दूरी तय करेगी। अलवर के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की बड़ी जनसभा होगी। जिसमें 5 लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के झालावाड़ में प्रवेश कर सकती है। गुर्जर नेता की धमकी पर सीएम गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है। किसी संगठन की किसी कौम के लिए कोई मांग है तो सरकार पूरी करने की कोशिश करेगी 

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

विजय बैंसला ने दी है धमकी 
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजयसिंह बैंसला ने यात्रा में विघ्न पैदा करने की बात कही तो अब पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। बैंसला ने फिर कहा कि गुर्जर आरक्षण के संबंध में 2019 में राज्य सरकार से हुए समझौते को शीघ्र लागू नहीं किया तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में किसी भी सूरत में घुसने नहीं दिया जाएगा। ऐसा कुछ करेंगे जो अब तक नहीं हुआ। बैंसला ने गुरुवार को कोटा में पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि गहलोत सरकार जानबूझ कर गुर्जर आरक्षण का समझौता लागू करने में देरी कर रही है। गहलोत सरकार चाहती है कि राहुल गांधी की यात्रा में विघ्न हो।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web