जर्मनी से मदद ली जा सकती है दिल्ली में विश्वस्तरीय सड़कों के निर्माण के लिए: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार नगर की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जर्मन विशेषज्ञों की मदद लेने पर विचार कर सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने यह बयान दिया।
एकरमैन ने कहा कि दोनों पक्षों ने शासन तथा बुनियादी ढांचा विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली स्कूल प्रणाली, बुनियादी ढांचा विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा में सहयोग के अवसर समेत शासन पर मेरी व्यापक चर्चा हुई।’’
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि जर्मन राजदूत ने दिल्ली सरकार के विद्यालयों एवं अस्पतालों में लाये गये ‘क्रांतिकारी बदलावों’ को लेकर मुख्यमंत्री की तारीफ की।
बयान में एकरमैन के हवाले से कहा गया है, ‘‘दिल्ली में सरकारी विद्यालयों में बदलाव देखकर मुझे खुशी होती है, पहले सरकारी विद्यालयों की स्थिति बहुत खराब थी लेकिन अब वे पूरे भारत में सबसे अलग हैं। बस चार से पांच साल में सरकारी विद्यालयों को विश्वस्तरीय बनते देखना आश्चर्यजनक है।’’
बयान के अनुसार राजदूत ने दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा करने की इच्छा भी प्रकट की तथा प्रदूषण रोकथाम उपायों समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार को जर्मन विशेषज्ञता की पेशकश की।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
केजरीवाल ने जर्मन राजदूत से कहा कि दिल्ली सरकार ने अत्याधुनिक सरकारी स्कूल ढांचा तैयार किया, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापाकों को प्रशिक्षण दिया ।
मुख्यमंत्री ने अभियंताओं के प्रशिक्षण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाना चाहते हैं और हम इस संबंध में जर्मन विशेषज्ञों की मदद लेने पर विचार कर सकते हैं।’’
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप