Helipad : देश के सभी नेशनल हाईवे पर बनेंगे हेलीपैड, इमरजेंसी में मिलेगी मदद

सिंधिया ने टर्बाइन फ्यूल पर VAT कम करने पर इन राज्यों में प्लेन की कनेक्टिविटी बढ़ाने का वादा किया। 
 
Helipad : देश के सभी नेशनल हाईवे पर बनेंगे हेलीपैड, इमरजेंसी में मिलेगी मदद

नई दिल्ली। देश के सभी नेशनल हाईवे पर अब हेलीपैड होंगे। इनका उपयोग इमरजेंसी कंडीशन में किया जा सकेगा। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी। सिंधिया यहां नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय की कांफ्रेंस के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ बातचीत कर फैसला लिया गया है कि नए हाईवे पर हेलीपैड होने चाहिए ताकि बुनियादी ढांचा तैयार हो सके। खासकर दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल बढ़ाने पर सरकार का जोर है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

सिंधिया ने असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पंजाब सरकारों से अपने राज्यों में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के डेवलपमेंट के लिए एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर मूल्य वर्धित कर (VAT) कम करने का अनुरोध किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पंजाब से टियर- II, टियर- III शहरों में हवाई संपर्क की सुविधा के लिए एयर टर्बाइन फ्यूल ATF पर VAT कम करने का भी आग्रह किया। सिंधिया ने टर्बाइन फ्यूल पर VAT कम करने पर इन राज्यों में प्लेन की कनेक्टिविटी बढ़ाने का वादा किया। 

यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर 12 राज्यों ने पहले ही तैयारी की थी, जहां कई महीने पहले ATF पर VAT कम किया और इसलिए उन्होंने अपने राज्यों की यात्रा बढ़ा दी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेन वहीं जाएंगे जहां कच्चा माल सस्ता होगा। हालांकि ATF एयरलाइन क्षेत्र की कुल लागत का 45-50 प्रतिशत के बीच है। अभी भी राज्यों का ATF 20-30% है। पिछले डेढ़ साल में टर्बाइन फ्यूल का ग्राफ 53 हजार रुपए प्रति किमी से 1.40 लाख रुपए प्रति किमी बढ़ाया गया है। वहीं पिछले कुछ महीनों में ATF में लगभग 20% की कमी आई है, लेकिन एयरलाइन क्षेत्र का सबसे ज्यादा लागत वाला हिस्सा अभी भी ATF ही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web