Gujarat Election 2022: खरगे के PM मोदी पर बयान से भड़के संबित पात्रा, कहा- गुजरात की जनता लेगी बदला

 
sambit patra

मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी को रावण वाले बयान पर संबित ने कहा कि गुजरात के बेटे के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है। यह निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।

 

नई दिल्ली। Gujarat Election 2022: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी पर दिये बयान को लेकर बीजेपी बेहद गुस्से में हैं। इस बयान को लेकर बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी को रावण कहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घोर अपमान है। उन्होंने गुजरात के लोगों से कहा है कि वो इस अपमान का बदला लें।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

गुजरात के लोगों से की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी को रावण वाले बयान पर संबित ने कहा कि  गुजरात के बेटे के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है। यह निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं है। यह हर गुजराती का अपमान है, गुजरात का अपमान है।


यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी भाषाई मर्यादा भूल चुके हैं। पीएम मोदी के कामों से ये लोग हैरान और परेशान होकर उन्हें हीन उपाधियां दे रहे हैं। पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को क्रूर, बंदर, राक्षस कहा जा रहा है। पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी का बदला गुजरात के लोग लेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

यह गुजरातियों का अपमान है
संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात के बेटे हैं। दुनियाभर में वो गुजरात के लिए स्वाभिमान हैं। देश हित में पीएम मोदी ने कई काम किये है। वो भारत को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि गुजरात की मिट्टी को सलाम है जिसने पीएम मोदी जैसा सपूत उत्पन्न किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web