Gujarat CM Oath LIVE: भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के सीएम, 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। भाजपा के नेता भूपेंद्र पटेल ने आज गांधीनगर में लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके बाद बारी-बारी से 16 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
BJP's Bhupendra Patel takes oath as the Chief Minister of Gujarat for the second consecutive time. pic.twitter.com/TcWIq5HcYc
— ANI (@ANI) December 12, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी
गांधीनगर में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और उनके कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने सबको बधाई दी। बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the gathering and bows before them at the swearing-in ceremony of Gujarat CM Bhupendra Patel and his cabinet ministers in Gandhinagar.
— ANI (@ANI) December 12, 2022
BJP registered a landslide victory in the state election, winning 156 of the 182 seats. pic.twitter.com/9cnW5bmuLK
गुजरात कैबिनेट लिस्ट-
कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मूलोभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंसेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (AAP) को पांच सीट पर जीत मिली है। भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
कौन हैं भूपेंद्र पटेल
पटेल ने 13 सितंबर 2021 को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्हें पहली बार 12 सितंबर, 2021 को भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था। उन्होंने मेमनगर नगर पालिका में एक सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र (अहमदाबाद) घाटलोडिया से विधायक के रूप में चुने गए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप