Good News! एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए अब कितने का मिलेगा एक सिलेंडर

नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी से लेकर कॉमर्शियल सिलेंडर तक के नए रेट आज जारी कर दिये हैं। तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की है। आज से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये, कोलकाता में 36.50 रुपये, मुंबई में 32.50 रुपये और चेन्नई में 35.50 रुपये कम में मिलेगा। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों की समीक्षा होती है।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
कितनी घटी कीमतें-
बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर 1859.50 रुपये का मिलेगा, जो कि पहले 1885 का मिल रहा था। वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1959 रुपये का हो गया है जो पहले 1995.50 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये प्रति सिलेंडर से घट कर 1811.50 रुपये पर पहुंच गई है। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के भाव 2045 रुपये से घटकर 2009.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। इससे पहले सितंबर में भी कीमतों में कटौती की गई थी तब सिलेंडर के भाव 91.5 रुपये घटाए गए थे।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
नेचुरल गैस की कीमतों में हुआ बड़ा इजाफा
नेचुरल गैस की कीमतें 40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। अब CNG और पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली PNG गैस के दाम बढ़ सकते हैं। ओएनजीसी और ओआईएल के पुराने क्षेत्रों से गैस की कीमत 6.1 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 8.57 अमेरिकी डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो गई है। पीपीएसी के आदेश में कहा गया है कि रिलायंस-बीपी की गैस की दरें बढ़कर 12.46 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप