यूपी के लखनऊ में पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, हादसे में तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 
lakhanau

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां वजीर हसन रोड पर पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद हैं।

 

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। वजीर हसन रोड पर पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौके पर पहुंच गए हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि तीन मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर गिर गई। मौके पर NDRF, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर तीन लोगों के शव मिले हैं। तीनों शवों को अस्पताल भेजा गया है। हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को सुरक्षित बचा लिया जाए।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

वहीं एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और मौके पर NDRF और SDRF की टीमें भेजने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर इलाज के इंतजाम किए जाएं, साथ ही कहा कि वह घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करें। सीएम ने कई अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

45 जवानों की टीम रेस्क्यू में जुटी
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीएम ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मौके पर NDRF की अतिरिक्त टीम भी पहुंच गई है, इसमें 45 जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सपा नेता का परिवार भी इसी बिल्डिंग में रहता था
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बाद नगर विकास मंत्री AK शर्मा, सीएम योगी के सूचना सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ ही प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पांच मंजिला इमारत में करीब 15 परिवार रहते थे। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और नेता शाहिद मंजूर का परिवार भी इसी बिल्डिंग में रहता था। जब इमारत गिरी तो सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता अमीर हैदर और उनकी पत्नी भी बिल्डिंग में मौजूद थे। इसके साथ ही बग़ल की बिल्डिंग में भी दरार आई है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web