Fifth Vande Bharat Train: इन दो राज्यों को मिलेगा तोहफा, देश को 10 नवंबर को मिलगी 5वीं वंदे भारत ट्रेन

 
vande bharat

Fifth Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर को देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी थी। इसके बाद अब जल्द ही पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी लॉन्चिंग होने वाली है। बता दें कि ये वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं।

नई दिल्ली। Fifth Vande Bharat Train Launching: देश को जल्द ही पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। नई वंदे भारत ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरू-मैसुर रूट पर चलेगी। इस ट्रेन को 10 नवंबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को पीएम मोदी ने देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी थी।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

पीएम मोदी ने लॉन्च की थी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। नई वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी। हालांकि आम लोगों के लिए अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है। चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 19 अक्टूबर से आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

पीएम मोदी ने बताईं खूबियां
पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झड़ी दिखाने के बाद अहमदाबाद में लोगों को संबोधित किया था और ट्रेन की खूब तारीफ भी की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वंदे भारत ट्रेन के अंदर प्लेन के मुकाबले 100 गुनी कम आवाज है। जो लोग प्लेन से यात्रा करते हैं वो एक बार इस चीज का अनुभव लेने के बाद इसी ट्रेन से यात्रा करना चाहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के तेज रफ्तार सफर का अनुभव किया है। ये सफर था तो कुछ मिनटों का ही, लेकिन मेरे लिए बहुत गौरव से भरे क्षण थे।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

कई सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन
बता दें, वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं। नई खूब‍ियों से लैस नेक्स्रट जनरेशन वाली वंदे भारत 2।0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है। इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web