ट्रक-ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, कैबिन में फंसा ड्राइवर जिन्दा जला, जानिये पूरा मामला...

नेशनल हाईवे 25 जोधपुर से बालोतरा की तरफ आ रहे ट्रक का डोली-अराबा पेट्रोल पंप के पास टायर फट गया। 
 
ट्रक-ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, कैबिन में फंसा ड्राइवर जिन्दा जला, जानिये पूरा मामला...

बाड़मेर। बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे 25 पर ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों में आग लग गई। साथ ही ट्रेलर में फंसा ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके अराबा डोली गांव की है। सूचना पर कल्याणपुर पुलिस और बालोतरा से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। और दोनों तरफ से वाहनों को रुकवाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर टंकी व फायर बिग्रेड की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पुलिस के अनुसार, नेशनल हाईवे 25 जोधपुर से बालोतरा की तरफ आ रहे ट्रक का डोली-अराबा पेट्रोल पंप के पास टायर फट गया। जो से सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ं गया। भिड़ंत के साथ अचानक दोनों वाहनों में आग लग गई। कुछ मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने में विफल रहे। लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। पुलिस कुछ देर में घटना स्थल पर पहुंच गई। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर व खलासी बाहर निकल गए। दूसरे ट्रेलर ड्राइवर फंस गया और आग लगने से जिंदा जल गया। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

एएसआई रूपसिंह के मुताबिक एक ट्रक चावल के कट्‌टे भरे हुए थे। दूसरे में प्लास्टिक का दाना था। वहीं, ट्रेलर ड्राइवर को बाहर निकाल दिया है। साथ ही पचपदरा डीएसपी मदनलाल के मुताबिक हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया। आग लगने से जिंदा जल गया। इसको बाहर निकालकर कल्याणपुर मोर्चरी मेंं रखवाया गया है। ड्राइवर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web