हरियाणा के हर MLA को सड़क रिपेयर के लिए मिलेंगे 25 करोड़, 17 MLA का पैसा हुआ स्वीकृत

चंड़ीगढ़। हरियाणा की टूटी हुई सड़कों को लेकर नाराज चल रहे विधायकों को मनाने में सरकार जुट गई है। अब हर MLA को सरकार सड़कों के रिपेयर और उनके एक्सटेंशन के नाम पर 25 करोड़ रुपए दे रही है। राज्य के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस मद में सरकारी खजाने से 2,250 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सूबे के 17 विधायकों का 25 करोड़ रुपया स्वीकृत हाे चुका है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
डिप्टी सीएम ने बताया कि 23 MLA के आवेदन मुख्यालय आ चुके हैं, जिनकी स्वीकृति अगले सप्ताह हो जाएगी। बचे विधायकों को भी कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपना आवेदन दे दें, जिसके बाद उनका पैसा भी स्वीकृत कर दिया जाएगा। हरियाणा के CM मनोहर लाल ने मंत्रियों से अपने-अपने विभागों में अब तक किए गए कामों का ब्योरा तलब कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही इसकी लिस्ट तैयार कर लें। देर रात सीएम आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में कई मंत्रियों ने राज्य में टूटी हुई सड़कों का मुद्दा भी उठाया।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने ही सत्ताधारी विधायकों ने टूटी सड़कों को लेकर नाराजगी जताई थी। हाल ही में चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक में विधायकों को सीएम ने आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करेंगे। जिसके बाद सभी MLA को सरकार की ओर से 25 करोड़ दिए जा रहे हैं। JJP के नाराज विधायकों को लेकर चल रही खबरों पर भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि हमारा 10 विधायकों का कुनबा है। इस कुनबे में मैं सबसे छोटा विधायक हूं। बाकी 9 मुझसे बड़े हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मेरा कुनबा है और मुझे अपने कुनबे को संभालना अच्छी तरह से आता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप