Pulwama आतंकवादी हमले का जश्न मनाने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट को 5 साल की जेल, जानिए पूरा मामला...

नई दिल्ली। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने सो एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को पांच साल की सजा सुनाई है। स्टूडेंट पर 2019 में पुलवामा अटैक में शहीदों का मजाक उड़ाने और जश्न मनाने का आरोप लगा था। दोषी का नाम फैज राशिद है और बेंगलुरु के कचरकनहल्ली का नागरिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) के मुताबिक राशिद तीसरे सेमेस्टर का स्टूडेंट है और उसने न्यूज चैनलों के 24 अलग-अलग पोस्ट पर शहीदों के खिलाफ कमेंट किए थे, जो आपत्तिजनक थे। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। राशिद के पोस्ट पर काफी बवाल मचा था। जिसके बाद पुलिस ने उसके फोन की फोरेंसिक जांच की गई थी। उसपर देशद्रोह, धर्म के आधार पर दुश्मनी भड़काने, सबूत मिटाने, और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने समेत कुल 13 धाराओं में केस किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
राशिद के अच्छे कैरेक्टर के आधार पर कोर्ट ने उसे रिहा करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपी अनपढ़ या कोई नॉर्मल व्यक्ति नहीं है। वह एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है। उसने जानबूझकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा और पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले जवानों का मजाक उड़ाया। यह एक जघन्य अपराध है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
आपको बता दे, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने CRPF के जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें एक बस को बम से उड़ा दिया था। हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले को जैश ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर अंजाम दिया था। NIA ने 19 लोगों को इस हमले की साजिश रचने का आरोपी बनाया था, जिनमें से 6 को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप