Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान में चलाई बैलगाड़ी, किसानों के साथ किया संवाद, देखें VIDEO

बूंदी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' के राजस्थान चरण के दौरान यहां लोगों से बातचीत की और बैलगाड़ी की सवारी की। बूंदी जिले में यात्रा के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी में सवार हुए। इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और उनके पति रॉबर्ट वाद्रा भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' रविवार के दिन बूंदी जिले के अरनेठा से शुरू हुई। इसके बाद यह यात्रा कोटा के खुर्द गांव पहुंची, जहां राहुल गांधी देसी अंदाज में नजर आए। यहां उन्होंने चाय-नाश्ता किया और फिर पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा की लाई गई बैलगाड़ी पर बैठकर कुछ दूर तक यात्रा किए। राहुल बैलों को हांकते भी दिखे।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बलदेवपुरा गांव से अपनी पदयात्रा शुरू की, तो उन्होंने देखा कि एक बैलगाड़ी किसानों के एक समूह को ले जा रही है जो हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर रहे थे।
स्थानीय कांग्रेस नेता महावीर मीणा ने कहा, ‘‘राहुल जी बैलगाड़ी पर आए और किसानों से बातचीत की। उन्होंने उनकी शिकायतें भी सुनीं। ’’
Rahul Gandhi manages a bullock cart during BJY#BharatJodoYatra pic.twitter.com/vlx6aloXOD
— Daman and Diu Congress Sevadal (@SevadalDD) December 11, 2022
बता दें, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन में बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे और अपना विरोध दर्ज किया था। ठीक वैसे ही राहुल गांधी ने आज महंगाई और देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बैलगाड़ी में सवार हुए।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा ने कहा कि अभिनेत्री दिव्यांगना सूर्यवंशी और अभिनेता सिद्धार्थ थम्बोली भी रविवार शाम बूंदी पहुंचे और यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से होते हुए राजस्थान में लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप