Diwali 2022: दिवाली पर घर की कर रहे हैं सफाई तो ऐसे भगाएं छिपकली, ये अपनाएं उपाय

 
chipkali

दिवाली का त्योहार आने वला है। अगर आप अपने घर की साफ सफाई करने जा रही हैं और घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली को हमेशा के लिए घर से बाहर निकालना है तो हम आपको ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने घर की दीवारों से छिपकली को छूमंतर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे...

 

नई दिल्ली। Diwali 2022: दिवाली का त्योहार नजदीक है। इस अवसर पर लोग घरों की साफ सफाई करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली को हमेशा के लिए घर से बाहर निकालना है तो हम आपको ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने घर की दीवारों से छिपकली को छूमंतर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे...

कॉफी पाउडर का करें इस्तेमाल
छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

प्याज और लहसुन से दूर भगाएं छिपकली
सबसे पहले एक बोतल में प्याज के रस के साथ कुछ बूंदें लहसुन के रस की मिला लें। अब आप इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर बोतल को बंद करके अच्छी तरह से हिलाएं। इसके बाद जहां आपको लगता है कि छिपकली सबसे ज्यादा आती है वहां इस रस को स्प्रे कर दें। इसका छिड़कान करने से छिपकली खुद पे खुद आपके घर में कोसों दूर चली जाएगी।

मोरपंख से घर से दूर भगाएं छिपकली
छिपकलियों को भगाने के लिए मोरपंख को कारगर उपाय समझा जाता है इसलिए घर की उन दीवारों पर मोरपंख लगाएं,जहां छिपकली ज्यादा नजर आती है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

छिपकली भगाने में कालीमिर्च करेगी मदद
पानी में कालीमिर्च का पाउडर मिला लें और इस पानी को उन जगहों पर जहां छिपकली ज्यादा आती हैं छिड़क दें। कालीमिर्च के गंध को छिपकली बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी।

ठंडा पानी छिड़क कर भगाएं छिपकली
अगर आप छिपकली को तुरंत भागना चाहते हैं तो आप सीधे उन पर ठंडा पानी छिड़क सकते हैं। ऐसा करने से उनकी स्पीड कम हो जाएगी और उन्हें पकड़ कर घर से बाहर निकालना आसान हो जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

अंडे के छिलकों से दूर भागेगी छिपकली
अगर आप अंडे खाते हैं तो अंडों के छिलके को कूड़ेदान में फेंकने के बजाय उन जगहों पर रख दें, जहां छिपकली आती हैं। एक दो दिनों तक ऐसा करने से छिपकली चली जाएगी ।

इस दिन दिखना होता है शुभ
मान्यता है कि अगर दिवाली की रात घर में छिपकली दिख जाए, तो ये बहुत ही शुभ संकेत होता है। दरअसल, छिपकली को मां लक्ष्मी से जोड़ा गया है। और ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन घर में छिपकली का आना या दिखना लक्ष्मी के आगमन को दर्शाता है।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

छिपकली का जमीन पर दिखना
घर में छिपकली अगर जमीन पर चलती या फिर रेंगती नजर आती है तो ये भूकंप या तूफान जैसी प्राकृतिक घटना आने का संकेत देती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web