दिल्ली धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिखी, AQI 400 पार, नहीं दिखा एक मीटर दूर चल रहा वाहन

नई दिल्ली। दिल्ली की हवा दिन प्रति दिन ख़राब होती जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली का AQI करीब 400 दर्ज किया गया। इसके कारण राजधानी में धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिखी। स्थिति यह थी कि सड़क पर एक मीटर दूर का वाहन भी दिखाई नहीं दे रहा था। लो विजिबिलिटी के कारण लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही थीं। बीमार और बुजुर्गों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। नोएडा में भी धुंध का असर देखा गया। दिन में वाहनों की लाइटें जलती दिखी। हर दिन सड़कों की सफाई और पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। आज सुबह दुनिया के टॉप 10 सबसे खराब हवा वाले शहरों में भारत से दिल्ली और कोलकाता, पाकिस्तान के कराची और लाहौर समेत चीन के बीजिंग और चेंगदू शामिल हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की आज 11 नवंबर को समीक्षा बैठक होना है। जिसमें हवा में सुधार होने पर GRAP की स्टेज 3 के तहत लगाई पाबंदियों में थोड़ी ढील देने को लेकर विचार किया जा रहा है। मौसम विभाग ने भी दिल्ली में एयर क्वालिटी में सुधार होने और आकाश साफ रहने की संभावना जताई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब भी AQI बेहद खराब है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि CAQM की मीटिंग में छूट को लेकर शायद ही कोई फैसला हो पाए। CAQM ने कहा है कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी। (CAQM) ने सात ऐसे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जिनकी मदद से उन कारणों का पता लगाया जाएगा जिनके कारण प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप