Delhi Weather: बिगड़ने वाला है दिल्ली-NCR में मौसम, कर लें तैयारी, पड़ सकते हैं ओले

 
Hail Storm Warning

Delhi Weather Report: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23 जनवरी को बारिश हो सकती है। 24 और 27 जनवरी के बीच बारिश में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

 

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जल्द ही मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि जल्द एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है। इसका प्रभाव 23 से 25 जनवरी के दौरान पश्चिमोत्तर के मैदानों पर देखने को मिलेगा। इससे अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत को शीत लहर से राहत मिलेगी। मौजूदा वक्त में भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी देखी जा रही है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 26 जनवरी के बीच नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ेगा। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि 23 की रात से पश्चिमी हिमालय में मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। इससे अगले पांच दिनों में उत्तर भारत को शीत लहर से राहत मिलेगी। 24 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली के आसपास 24 की रात से 25 के बीच हल्की बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले हफ्ते से हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर तेज हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 23 जनवरी को छिटपुट स्थलों पर हल्की बारिश हो सकती है। 24 से 27 जनवरी के बीच यह मध्यम दर्जे की बारिश में बदल सकती है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 और 27 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को हिमपात में बढ़ोतरी देखी जाएगी। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 221 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web