Delhi Excise Policy : मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे, बोले- पूरा केस फर्जी

 
manish sisodiya

MANISH SISODIA : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साल नवंबर में शराब नीति को लागू किया था। इस पर काफी विवाद हुआ। इसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की शराब नीति में अनियमितताओं की CBI जांच की सिफारिश की थी। इस मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों सिसोदियो के आवास पर छापेमारी भी की थी।

 

नई दिल्ली। दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए। मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए। यहां से वे पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में आप समर्थक मौजूद रहे। शक्ति प्रदर्शन के बाद वे पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हुए। आप नेताओं का दावा है कि सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए बुलाया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: भूल से महिला के खाते में पहुंचे 70 लाख डॉलर और फिर...

इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पाएं। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई में पेश होने से पहले कहा कि इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। घर में रेड की, गांव में रेड की लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए कहा कि ये मुझे जेल में डाल रहे हैं जिससे गुजरात न जा सकूं। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि गुजरात में स्कूल का हाल बेहाल है। युवा बेरोजगार है।

उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में बीजेपी हार रही है इसलिए ये मुझे जेल में डाल देंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात का चुनाव आम आदमी लड़ रहा है। इससे पहले मनीष सिसोदिया घर से तिलक लगाकर, मिठाई खाकर मुस्कुराते हुए सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हुए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मनीष सिसोदिया के आवास पहुंचे थे।

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

बीजेपी ने साधा निशाना
उधर, बीजेपी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज सुबह से AAP की नौटंकी सभी लोग देख रहे हैं, AAP और कांग्रेस की नौटंकी का तरीका एक ही है। थोड़े दिनों पहले राहुल गांधी की पार्टी ने ऐसी नौटंकी की थी, जब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आज जश्न ए भ्रष्टाचार है। पहले भ्रष्टाचार करिए, दलाली करिए फिर सवाल पूछा जाए तो फिर जश्न मनाइए। 

उन्होंने कहा कि मने देखा कि मनीष सिसोदिया ने टीका लगवाया। ऐसे ही नवाब मलिक, संजय राउत, सत्येन्द्र जैन ने भी टीका लगवाया था। लेकिन तीनों जेल में हैं। अदालत के सामने कोई सबूत नहीं दे पाए, कि इन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया।  पात्रा ने कहा कि हमने इस मामले में सिसोदिया से सवाल पूछे थे, लेकिन वे अब तक इनके जवाब नहीं दे पाए। 

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उधर, हंगामे के आसार को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया के घर के आसपास आप कार्यकर्ता न जुटें, इसलिए धारा 144 लगाई गई है। सीबीआई मुख्यालय की ओर जाने वाले दोनों रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। अर्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की जा रही है।

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस को आशंका है कि आज भी हंगामा हो सकता है। हंगामे की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में रही। 

केजरीवाल बोले- गुजरात में प्रचार नहीं रुकेगा


मनीष सिसोदिया के आवास के आसपास धारा 144 लागू 
मनीष सिसोदिया के आवास पर आप कार्यकर्ताओं के जुटने की आशंका के चलते धारा 144 लगा दी गई है। इतना ही नहीं सिसोदिया के घर के आसपास दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की भारी तैनाती की गई है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

आप बोली- गिरफ्तार होंगे सिसोदिया 
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि  सीबीआई और भारतीय जनता पार्टी ने एक नोटिस भेजकर कल मनीष सिसोदिया को पूछताछ नहीं बल्कि गिरफ्तारी करने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में मनीष सिसोदिया का रैलियां, सभाएं और प्रचार का कार्यक्रम लग रहा है, उससे पहले यह नोटिस भाजपा की हार और हताशा का संकेत है। गुजरात में भाजपा को हार का डर सता रहा है, रातों की नींद हराम हो गई है। भाजपाइयों के पास सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न और जेल में डालने का काम बचा है। गुजरात में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सीधी टक्कर है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

एलजी ने की थी CBI जांच की सिफारिश
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाए थे। बीजेपी ने इस नीति में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए थे। दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है। विवाद बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार ने इस शराब नीति को वापस ले लिया था। 

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

इसके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी।  इस मामले में अब सीबीआई ने डिप्टी सीएम सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया। CBI ने इस मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बिग रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम समेत कई लोगों से पूछताछ की है। सीबीआई ने अब तक आबकारी नीति मामले में 10 आरोपियों के बयान दर्ज किए हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web