भारतीय रावत महासभा के शिष्टमंडल ने अजमेर लोक सभा सांसद भागीरथ चौधरी को सौंपा ज्ञापन

 
rajpoot

अजमेर। भारतीय रावत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणपत सिंह खानपुरा, कैलाश सिंह रावत किशनगढ़,पार्षद बबलू रावत किशनगढ़ द्वारा अजमेर लोक सभा के सांसद भागीरथ चौधरी को समाज के हित में एक ज्ञापन पेश किया गया। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ज्ञापन में स्थानीय फैक्ट्रियों व औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार देना, समाज को अति पिछड़ा वर्ग में केंद्र स्तर पर जुड़वाया जाना, उत्तराखंड के रावतों की भांति राजस्थान के रावतों को सेना की भर्ती में विशेष छूट दिया जाना, क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोला जाना, केंद्र स्तर पर मगरा विकास बोर्ड की स्थापना किया जाना, महिलाओं के लिए लघु व कुटीर उद्योग गांव-गांव खुलवाये जाना, छात्र-छात्राओं को विशेष छात्रवृत्ति केंद्र स्तर से दिया जाना आदि प्रमुख मांगे थी। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ज्ञापन सौंपने के बाद माननीय सांसद महोदय द्वारा शीघ्र ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से समय ले कर समाज के प्रतिनिधि मंडल को मिलवाने जाने का आश्वासन दिया गया। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web