Jammu-Kashmir के राजौरी में दो युवकों के शव बरामद, आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम, आरोपी की तलाश जारी!

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो स्थानीय युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बंदूकधारियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए राजौरी-जम्मू हाईवे पर जाम लगा दिया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि, शव राजौरी के टीसीपी इलाके से बरामद हुए हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
राजौरी में अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार को दो युवकों को गोलियों से भून दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। राजौरी के अल्फा टीसीपी इलाके से दोनों युवकों के शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए। इस घटना को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और हाइवे पर जाम लगा दिया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
बता दे कि, इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षित बलों को तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप