स्कूल में दलित बच्चों से साफ कराया शौचालय, बच्चे को डेंगू होने पर पता चला; जबरदस्ती करने वाली HM सस्पेंड
स्कूल की हेड मिस्ट्रेस के खिलाफ SC-ST एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के पलकराई के स्कूल की हेड मिस्ट्रेस पर केस दर्ज हुआ है। उस पर आरोप है कि वे अनुसूचित जाति के 6 बच्चों से जबरन टॉयलेट साफ करवाती थी। आरोप जयंती नाम की महिला ने लगाए हैं। जयंती का बेटा भी टॉयलेट साफ करता था, इसी दौरान उसे मच्छरों ने काटा और उसे डेंगू हो गया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पुलिस ने महिला की शिकायत पर पलकराई पंचायत यूनियन स्कूल की हेड मिस्ट्रेस के खिलाफ SC-ST एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह बात तब खुली जब 5वीं में पढ़ने वाला बच्चे को डेंगू हो गया। बच्चे की मां जयंती उसे हॉस्पिटल ले गई। उसने बच्चे से पूछा कि उसे डेंगू कैसे हुआ तो उसने बताया कि स्कूल टॉयलेट करते समय उसे मच्छरों ने काटा था। इसके बाद जयंती ने पुलिस में हेड मिस्ट्रेस गीता रानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
जयंती ने आगे बताया कि पिछले हफ्ते भी एक व्यक्ति ने बच्चों को मग और लकड़ी लेकर टॉयलेट से बाहर आते देखा था। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे हेड मिस्ट्रेस के कहने पर टॉयलेट साफ करने गए थे। यहां पढ़ने वाले बच्चों में ज्यादातर अनुसूचित जाति के हैं। केवल हमारे बच्चों से ऐसा करवाया गया। बच्चों के पैरेंट्स इरोड कलेक्टर के पास भी गए। जहां कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए। तो वही पेरुंदुरई शिक्षा जिला अधिकारी देवीचंद्र मामले की जांच करने के लिए पलकराई स्कूल गए। वहां प्रधानाध्यापिका की इस हरकत के बारे में पता चला। जिस दिन अधिकारी पहुंचे उस दिन HM गीतारानी स्कूल पहुंची ही नहीं। इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप