Cyrus Mistry Accident: साइरस मिस्त्री मौत मामले में पुलिस का दावा, अनायता पंडोले लापरवाही से चला रही थी कार

नई दिल्ली। बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में पालघर पुलिस ने दावा किया है कि अनायता पंडोले एक्सीडेंट के समय लापरवाही से कार चला रही थीं। उन्होंने सीट बेल्ट गलत तरीके से पहनी थी, इसी वजह से उन्हें ज्यादा चोटें आईं। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले का 4 सितंबर को हुए हादसे में निधन हो गया था। तो वहीं, कार चला रहीं अनायता और उनके पति दरीयस पंडोले हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि, कार चला रहीं डॉ. अनायता ने ठीक से सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। उन्होंने सिर्फ शोल्डर हार्नेस पहना था और लैप बेल्ट को एडजस्ट नहीं किया था। किसी भी नई कार में सीट बेल्ट न पहनने पर अलार्म बजता है, लेकिन अनायता ने यह अलार्म भी बंद कर रखा था। बालासाहेब ने बताया कि पुलिस इस पॉइंट को भी चार्जशीट में डालेगी। पालघर पुलिस ने नवंबर में अनायता के खिलाफ इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। हादसे में घायल हुईं अनायता का साउथ मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
तो वहीं, पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के समय जजमेंट में हुई गलती की वजह से कार रोड डिवाइडर से टकराई। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले मिस्त्री और जहांगीर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। वहीं, डिवाइडर से टकराने के बाद कार के अगले एयरबैग तो खुल गए, लेकिन पीछे वाले एयरबैग सही समय पर नहीं खुले। एक चश्मदीद ने भी कहा था कि कार बेहद तेज स्पीड में थी और दूसरी गाड़ी को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराई थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप