BJP विधायक का विवादित बयान, कहा विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल-शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ और...

आदमी के पास है क्या, एक शिवजी हैं, वो पहाड़ में पड़े हुए हैं। उनके पास कपड़े-लत्ते कुछ नहीं हैं, ऊपर से गले में सांप पड़ा हुआ है।

 
BJP विधायक का विवादित बयान, कहा विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल-शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ और...

देहरादून। उत्तराखंड के बीजेपी विधायक बंशीधर भगत एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हिंदुओं देवी-देवियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल मांगो-शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ। अगर धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ, यानी सब महिलाओं को दे दिए। आदमी के पास है क्या, एक शिवजी हैं, वो पहाड़ में पड़े हुए हैं। उनके पास कपड़े-लत्ते कुछ नहीं हैं, ऊपर से गले में सांप पड़ा हुआ है। वहीं गंगा जी भी अपने सिर पर लेकर घूम रहे हैं। एक विष्णु भगवान हैं, वो समुद्र की गहराइयों में छिपे हुए हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि महिला सशक्तिकरण तो भगवान ने पहले ही कर दी थी।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

शनिवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बीजेपी मंत्री ने यह बयान दिया था, जिसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं हैरान रह गईं। वहीं उनके इस बयान की राजनीतिक गलियारों में भी खूब आलोचना हो रही है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी विधायक बंशीधर अपने बयान को लेकर घिरे हैं। हाल ही में उत्तराखंड में पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा था सरकार इस मामले की जांच को लेकर गंभीर है, लेकिन कांग्रेस कोई आरोप लगाने से पहले ये समझ लें कि पहला पत्थर वही मारे, जिसने पाप ना किया हो।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web