Chhapra Hooch Tragedy: छपरा में जहरीली शराब से अब तक 53 की मौत, कई गांवों में पसरा मातम, CM नीतीश बोले...

जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। 
 
Chhapra Hooch Tragedy: छपरा में जहरीली शराब से अब तक 53 की मौत, कई गांवों में पसरा मातम, CM नीतीश बोले...

पटना। बिहार के सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या अब 53 हो गई है और कई लोगों का अस्पताल में इलाज अभी भी जारी है। कई गावों में मातम छाया हुआ है। छपरा के बहरौली गांव का भी ऐसा ही हाल है। यहां एक साथ 11 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई। जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बता दें कि, बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इसमें 31 पुलिसकर्मी हैं। इतना ही नहीं मामले में मशरक पुलिस स्टेशन के SHO और एक स्थानीय चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक शराब के कारोबार से जुड़े 126 लोगों को गिरफ्तार किया है। चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब भी जब्त की गई है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साफ बोल- 
दरअसल आज उनका साफ़ कहना था कि, “शराब पीने से लोग मरे हैं। आप शराब पियोगे तो मरोगे। शराब पीना अच्छा नहीं है।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि,  ”हमारी सरकार शराब पीने वालों की कोई भी मदद नहीं करेगी। शराब पीकर लोग मर जाएंगे और हम मुआवजा देंगे? यह तो सवाल ही पैदा नहीं होता।”

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

जहरीली शराब से मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा
जहरीली शराब से हो रहीं मौतों के बीच चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शराब से हो रही मौतों के मामले में प्रशासन खामोश है तो वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने में रखी अवैध स्प्रिट चोरी करके शराब कारोबारियों को बेची गई। जिससे तैयार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। ग्रामीणों में चर्चा है कि कुछ महीने पहले मशरक थाना पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रिट जब्त की थी। इन्हीं में से 210 लीटर स्प्रिट से भरा एक ड्रम थाना परिसर से गायब है। ग्राणीणों ने दबी जुबान मशरक थाने के चौकीदारों पर ड्रम चोरी कर शराब माफिया को बेचने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इस खबर को अफवाह बता रही है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web