कैंसर उपचार खर्च रहा 10  फीसदी और ठीक होने की संभावना हुई 50 फीसदी अधिक

लो डोज इम्यूनोथेरेपी ने कैंसर उपचार के क्षेत्र में ला दी क्रांति 
एक माह के उपचार में ही बेहतर परिणाम आ रहे सामने 
नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस विशेष
 
bmch

जयपुर। कैंसर रोगियों के उपचार में लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी एक वरदान के रूप में उभर कर सामने आई है। इस थेरेपी की वजह से कैंसर उपचार का खर्च 10 फीसदी ही रह गया हैं और कैंसर से ठीक होने के परिणाम 50 फीसदी अधिक बढ गए है। यह कहना है भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ ताराचंद गुप्ता का। नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर बीएमसीएच में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर कैंसर रोग विशेषज्ञों ने राज्य एवं देश में कैंसर रोग की स्थिति और रोकथाम विषयों पर चर्चा की। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

डॉ ताराचंद गुप्ता ने बताया कि एडवांस स्टेज के कैंसर रोगियों के उपचार इम्यूनोथेरेपी बेहद कारगर एवं आधुनिक उपचार है, लेकिन इनकी दवाएं पेटेंट होने की वजह से बहुत ज्यादा महंगी है। जिसकी वजह से हमारे देष में अधिकांश लोग चाहते हुए भी यह दवा नहीं ले पाते। इस थेरेपी के परिणाम कम कीमत में भारतीयों को उपलब्ध हो सके इसके लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में शोध करके लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी की खोज की है। राजस्थान में बीएमसीएच में इस थेरेपी की शुरुआत हुई और रोगियों में बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। 

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

इन कैंसर के उपचार में भी मददगार 
इम्यूनोथैरेपी एडवांस स्टेज के फेफड़े मूत्राषय, लिवर, गुर्दे, मेलेनोमा (त्वचा का कैंसर), लिम्फोमा (रक्त का कैंसर) के उपचार में भी काफी प्रभावी साबित हो रही है। कैंसर उपचार में जहां दवाओं के कई नकारात्मक प्रभाव मानव शरीर पर पडते है जैसे बालों को झड़ना, उल्टी आना, मूंह में छाले, इन सभी नकारात्मक प्रभावों को इस थैरेपी के जरिए काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस थैरेपी के बेहतर परिणामों के चलते अर्ली स्टेज के कैंसर उपचार में भी इसका प्रयोग किया जा रहा है। कैंसर सेल इम्यून सिस्टम को ब्लॉक कर देते है। इम्यूनोथैरेपी कैंसर सेल को इम्यून सिस्टम से हटाने का काम करती है। यह थैरेपी रोगी में इम्यून सिस्टम की क्षमता को बढ़ाती है। इसी वजह से इस थैरेपी में कैंसर रोगी का सरवाइवल टाइम बढ़ना संभव हो पाया है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

जागरूकता और जांच की आवश्यकता   
चिकित्सा निदेशक डॉ गीतांजली अग्रवाल जोशी ने बताया कि भारत में कैंसर रोगियों की बढती संख्या को जागरूकता और समय पर जांच के साथ कम किया जा सकता है। सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ शशिकांत सैनी ने बताया कि जागरूकता की कमी के चलते रोगी को इस कैंसर की पहचान रोग के बढ़ जाने के बाद (एडवांस स्टेज) पर होती है। जीवनशैली में बदलाव और नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह जांच करवाने पर कैंसर को रोका जा सकता है। रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ टी पी सोनी ने बताया कि राज्य सहित सम्पूर्ण देश में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ रही है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)-नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ इंफोर्मेटिक्स एंड रिसर्च (एनसीडीआईआर) की ओर से जारी नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट में देशभर में कैंसर के आंकडों में वृद्वि बताई गई। रिपोर्ट में सामने आया कि 2020 में कैंसर के 13.9 लाख मामले सामने थे। ऐसे में 2025 में बढ़कर 15.7 लाख तक पहुंचने की संभावना है। मुहं, फेफडें, पांचन तत्र सहित कई तरह के कैंसर का प्रमुख कारण तंबाकु, बिडी, सिगरेट गुटखा है। 

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

राजस्थान में तेजी से बढ़ने वाले प्रमुख कैंसर 

  • होठ, मुंह और गले का कैंसर 
  • पाचन तंत्र का कैंसर 
  • श्वास नली का कैंसर 
  • स्तन कैंसर 
  • रक्त कैंसर 
  • जननांग का कैंसर

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web