CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा लेटर, आजादी के 75 साल पूरे, फिर भी हमारी गिनती गरीब देशों में...

अपनी बात पर जोर देने के लिए उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया का एग्जांपल दिया।
 
CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा लेटर, आजादी के 75 साल पूरे, फिर भी हमारी गिनती गरीब देशों में...

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले भारतीय करेंसी पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने की मांग की थी। अब इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। 

यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने

इससे पहले गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि मेरी इस मांग को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है। लोग इससे काफी उत्साहित हैं, हर कोई चाहता है कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए। अपनी बात पर जोर देने के लिए उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया का एग्जांपल दिया। जहां 20 हजार रुपिया के नोट पर गणेश जी की तस्वीर छप चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

लेटर में केजरीवाल ने लिखा कि देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए, फिर भी हमारी गिनती विकासशील और गरीब देशों में होती है। हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब क्यों हैं? उन्होंने कहा कि एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमे भगवान का आर्शीवाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web