बंगाल में TMC बूथ प्रेसिडेंट के घर में ब्लास्ट, 2 की मौत और दो लोग गंभीर घायल, जानिए पूरा मामला...

बम का धमाका इतना भीषण था कि खपरैल की छत वाला मिट्‌टी का घर तहस-नहस हो गया। 
 
बंगाल में TMC बूथ प्रेसिडेंट के घर में ब्लास्ट, 2 की मौत और दो लोग गंभीर घायल, जानिए पूरा मामला...

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्बा मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बूथ प्रेसिडेंट राजकुमार मन्ना के घर पर ब्लास्ट हुआ। शुक्रवार रात हुए इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भूपतिनगर में जहां हुआ, वहां से 1.5 किमी दूर कोन्टाई नगर में TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी लोगों को संबोधित करने वाले हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बम का धमाका इतना भीषण था कि खपरैल की छत वाला मिट्‌टी का घर तहस-नहस हो गया। मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग TMC कार्यकर्ता थे। ब्लास्ट किस वजह से हुआ यह भी पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है। पुलिस इस संभावना की भी जांच कर रही है कि किसी ने घर पर बम फेंका हो। यह भी आशंका जताई जा रही है कि घर में ही रखे क्रूड बम के फटने के चलते यह ब्लास्ट हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

बंगाल BJP प्रेसिडेंट सुकांता मजूमदार ने इस ब्लास्ट को लेकर कहा कि TMC नेता अपने घर पर ही क्रूड बम बना रहे थे इसी दौरान यह धमाका हो गया। हादसे में उनकी खुद की भी मौत हो गई। पंचायत चुनाव से पहले TMC डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि मामले की जांच कराई जाए। वहीं, BJP के राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट दिलीप घोष ने इस ब्लास्ट के लिए TMC को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जहां कहीं भी ब्लास्ट होता है, वहां TMC नेता शामिल होते हैं। सभी असमाजिक तत्वों ने इस पार्टी में जगह हासिल कर ली है, ताकि वे सत्ता में बने रहें। यह कोई हैरानी वाली बात नहीं है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web