Bihar: पटना में TET और CTET पास उम्मीदवारों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

पुलिस ने कैंडिडेट्स को डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया। इसके बाद वह सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे। 
 
Bihar: पटना में TET और CTET पास उम्मीदवारों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

पटना। बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा शुरू हो गया है। सदन के अंदर विपक्षी दलों ने हंगामा किया तो सड़क पर शिक्षक अभ्यर्थी उतर आए। पुलिस ने TET पास इन कैंडिडेट्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ये लोग हाथों में गुलाब का फूल लिए विधानसभा का घेराव करने निकले थे। पुलिस ने कैंडिडेट्स को डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया। इसके बाद वह सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अभ्यर्थी 'नीतीश सरकार हाय-हाय', 'नीतीश-तेजस्वी मुर्दाबाद' के नारे लगाते रहे। पुलिस ने कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के चलते डाक बंगला चौराहे पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने सभी को खदेड़कर रास्ता खुलवाया। 


यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इसको लेकर ही यह अभ्यर्थी करीब 5 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया सेंट्रलाइज होनी है। यानी अभ्यर्थी जिन जिलों की नियोजन इकाइयों के लिए आवेदन भरना चाहेंगे उन्हें उसके लिए ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी। तो वहीं, एक अभ्यर्थियों का कहना था कि, हम 3 साल से लगातार अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर भी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। अब हम लोग नौकरी लेकर ही दम लेंगे। चाहे जेल क्यों ना जाना पड़े। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web