Bihar Hooch tragedy: जहरीली शराब से अब तक 39 की मौत, CM नीतीश का बड़ा बयान, "जो शराब पियेगा वो मरेगा"

पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल आए कई लोगों को देखने में समस्या आ रही थी। कई लोगों का इलाज जारी है।
 
Bihar Hooch tragedy: जहरीली शराब से अब तक 39 की मौत, CM नीतीश का बड़ा बयान, "जो शराब पियेगा वो मरेगा"

पटना। बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो चुकी है, जिससे हर तरफ हंगामा हो रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पीयेगा, वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सारण के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र के मुताबिक, अस्पताल में 47 लोग भर्ती हैं। इनमें से कई लोगों में नकली शराब पीने के बाद होने वाले लक्षण देखे गए हैं। पीएचसी के डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल आए कई लोगों को देखने में समस्या आ रही थी। कई लोगों का इलाज जारी है। इसके अलावा कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर लक्षण और गंभीर होते हैं तो मरीजों को सदर अस्पताल रेफर किया जाएगा। 


यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार

सीएम नीतीश ने कहा, "तो हम लोगों ने तो शराबबंदी लागू कर दिया, लेकिन आपको तो मालूम है, सबसे पहले 2016 में ही जहरीली शराब की बात हुई थी। और उसके बाद जितनी जहरीली शराब थी, हम लोगों ने उस पर कितना एक्शन करवाया है। लोगों को सचेत रहना चाहिए। यहां तो शराबबंदी है, तो कुछ गड़बड़ तो बेचेगा ही, लोगों की मौत हो जाती है। तो उसको याद रखना चाहिए, कि शराब नहीं पीना है। शराब बहुत बुरी चीज है लेकिन फिर भी कोई पी लेता है। ज्यादातर लोगों ने इसके पक्ष में सहमति दी है। लेकिन कुछ आदमियों का क्या कीजिएगा, कुछ तो ऐसी गलती करता ही है।" 

यह खबर भी पढ़ें: Video: बारातियों की जिद में दूल्हे ने बुक किया Aeroplan, सब खुश थे सिवा इस व्यक्ति…देखें वीडियो

विधानसभा में हंगामा
इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में भी खूब हंगामा मचा। विपक्ष ने सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाये तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे। 


भाजपा सांसद सुशील मोदी ने दिल्ली में जहरीली शराब से मौत पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा है कि मैं मानता हूं कि जहरीली शराब की वजह से दूसरे राज्यों में भी लोग मर सकते हैं। नीतीश कुमार ने बिहार में जब शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया, तो फिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोग जेल कैसे जा रहे हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web