Bihar Coronavirus : अब दलाई लामा से मिलने से पहले कराना होगा कोविड टेस्ट, जानिए क्यों...

डीएम ने बताया कि गया हवाई अड्डा में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय एवं डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजरो की रैंडम जांच की जा रही है। 
 
Bihar Coronavirus : अब दलाई लामा से मिलने से पहले कराना होगा कोविड टेस्ट, जानिए क्यों...

नई दिल्ली। गया एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की बीती 23 दिसंबर की रैंडमली जांच में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद डीएम डॉ त्यागराजन ने की है। उनके मुतािबक 23 दिसंबर को हुई जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसकी कांट्रैक्ट ट्रैसिंग कराई गई तो 27 लोग सामने आए। उस 27 में से दो काेरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुल मिला कर पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन उन 5 में से एक दिल्ली वापस लौट गया और एक की जब दुबारा जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष सभी स्वस्थ्य और आइसोलेट हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इसके अलावा म्यांमार से आने वाले व्यक्तियों में से 02 पॉजिटिव मिले हैं। इन लोगों में से 01 व्यक्ति को दुबारा जांच की गई तो वह नेगेटिव पाया गया और एक व्यक्ति दिल्ली चले गए। शेष लोगो को आइसोलेशन में रखा गया है। सभी लोग स्वस्थ हैं। सभी लोगों में किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को रैंडम 96 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिले। ज़िला प्रशासन द्वारा तिब्बतन मॉनेस्ट्री के सामने RTPCR जांच काउंटर स्थापित किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...

डीएम ने बताया कि गया हवाई अड्डा में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय एवं डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजरो की रैंडम जांच की जा रही है। इसके तहत 23 दिसंबर को 01 व्यक्ति जो बैंकॉक से आए थे, वह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं तथा उनके समूह के 27 लोगों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत जांच कराई गई थी। उसमें से दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले, साथ ही डीएम ने आदेश दिया कि दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को निर्देश दिया गया कि दलाई लामा से मिलने से पहले लोगों सैंपल जांच कराएं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि महापावन के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं व सभी आम जनता से अपील है कि मास्क पहने व कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। किसी प्रकार की पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web