Bihar Accident: वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुसा, 12 लोगों की मौत और 10 घायल, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

राष्ट्रपति ने सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 
Bihar Accident: वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुसा, 12 लोगों की मौत और 10 घायल, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर-महनार- मोहद्दीनगर हाईवे की है जहां के नयागंज 28 टोला गांव के निकट एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से 7 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ट्रक चालक ने खोया नियंत्रण
वैशाली के एसपी मनीष कुमार ने कहा कि घटना स्थल के पास के गांव सुल्तानपुर निवासी के घर में शादी तय थी। महनार-हाजीपुर हाईवे पर लेकर कुछ लोग सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक चालक बगल से तेज रफ्तार में जा रहा था। कहा जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक भीड़ में घुस गया।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति भवन द्वारा किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि राष्ट्रपति ने “इस हादसे में अपनों को खोने वाले परिवार और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।


ट्रक के आगे के हिस्से के पूरे परखच्चे उड़ गए
हादसा इतना भयानक था ट्रक के आगे के हिस्से के पूरे परखच्चे उड़ गए हैं। घटना के बाद लोगों ने सड़क पर शव रखकर कार्रवाई की मांग की। स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन ने मौके पर पहुंचकर कहा, ‘‘12 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।’’

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web