भोपाल: 'पर्चे पर ऊपर श्री हरि लिखो, नीचे हिंदी में क्रोसिन...' डॉक्टरों से बोले CM शिवराज

 
shivraj

MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में भारत भवन में आयोजित 'हिंदी विमर्श' कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि गांव के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लगता है कि कुछ बेचकर भी पढ़ाना पड़े तो भी मैं अपने बच्चों का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवा दूं। मैंने एक बच्चे को इसलिए मेडिकल कॉलेज छोड़ते हुए देखा क्योंकि उसे अंग्रेजी नहीं आती थी।

 

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में डॉक्टर्स को सुझाव दिया है। उन्होंने मरीज के पर्चे पर हिंदी में दवाई का नाम लिखने की अपील की। शिवराज ने कहा कि हिंदी में लिखने में क्या दिक्कत है। क्रोसिन (दवा) लिखना है तो उसे हिंदी में नहीं लिख सकते हैं, क्या परेशानी होगी। ऊपर Rx की जगह श्री हरि लिखो और दवा का नाम लिख दो हिंदी में। यहां गांव-गांव में डॉक्टर की जरूरत है, हिंदी में लिखेंगे, इसमें क्या दिक्कत है? यहां डॉक्टर मित्र बैठे हैं, वे तरीका निकालेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

शिवराज यहां भारत भवन में आयोजित 'हिंदी विमर्श' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि गांव के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लगता है कि कुछ बेचकर भी पढ़ाना पड़े तो भी मैं अपने बच्चों का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवा दूं। मैंने एक बच्चे को इसलिए मेडिकल कॉलेज छोड़ते हुए देखा क्योंकि उसे अंग्रेजी नहीं आती थी।

उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग हिंदी के प्रति बच्चों की मानसिकता बनाएं। आप जब हिंदी के प्रति गौरव का प्रकटीकरण करेंगे तो बच्चे सहजता से ग्रहण करेंगे। एक नए युग का प्रारंभ भोपाल से हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

हिंदी के बारे में व्यापक विमर्श की जरूरत: शिवराज
शिवराज का कहना था कि मैं मानता हूं कि हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के रूप में एक नये युग की शुरुआत हो रही है, वो भी भोपाल से हो रही है। भोपाल में कई कार्य हुए, स्वच्छता में भी भोपाल ने बाजी मारी। देश की सबसे स्वच्छतम राजधानी भोपाल है। हिंदी के बारे में व्यापक विमर्श करना चाहिए। इस विमर्श में आज पूरा भोपाल बैठा है, समाज का हर वर्ग बैठा है, इसमें हमारे चिकित्सक मित्र, अस्पताल और मेडिकल कॉलेज संचालक भी बैठे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मध्य प्रदेश पहला राज्य, जहां हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए तीन किताबें तैयार हो गई हैं। रविवार को गृह मंत्री अमित शाह इन किताबों का विमोचन करेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग के जरिए एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के तीन विषय Anatomy, Physiology and Bio-Chemistry का पाठ्यक्रम हिंदी में तैयार किया है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो जाएगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web