Bhadohi Fire: भदोही के दुर्गा पंडाल में आग लगने से 5 की मौत और 64 लोग झुलसे, CM योगी ने दिया बेहतर इलाज का आदेश
वाराणसी में रात 10 बजे के बाद अचानक ट्रामा सेंटर और कबीरचौरा अस्पताल को ग्रीन कॉरिडोर बना दिया गया।

लखनऊ। भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की वजह से 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 64 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 42 गंभीर रूप से घायल मरीजों को वाराणसी रेफर किया गया है। सीएम योगी को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचाने और घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए। जांच पड़ताल में आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात कही जा रही है।
जिन 5 लोगों की मौत हुई है। उनमें 8 साल का बच्चा हर्षवर्धन, जेठूपुर का 10 साल का बच्चा नवीन, 12 साल का बच्चा अंकुश शामिल है। वहीं 48 साल की महिला आरती देवी और पुरुषोत्तमपुर गांव की 45 साल की महिला जया देवी की भी जान चली गई है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को बताया कि औराई थाने से 100 मीटर दूर नरथुआ गांव में एक पूजा समिति के पंडाल में रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे भीषण आग लग गई थी। हादसे में दो महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 64 अन्य लोग घायल हो गए है।
ग्रीन कॉरिडोर से बनारस पहुंचे झुलसे लोग
उधर, वाराणसी में रात 10 बजे के बाद अचानक ट्रामा सेंटर और कबीरचौरा अस्पताल को ग्रीन कॉरिडोर बना दिया गया। अस्पताल के सभी स्टाफ को भी मौके पर बुला लिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने चितईपुर, भिखारीपुर आदि रास्तों को खाली कराने का निर्देश जारी कर दिया था। अस्पतालों के मुख्य प्रवेश द्वार को भीड़ से मुक्त करा दिया गया था। यह व्यवस्था भदोही के औराई स्थित नारथुआ गांव में रविवार रात दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में झुलसे लोगों के लिए की गई थी। झुलसने वालों को समय पर तत्काल चिकित्सीय सुविधा मिल सके इसके लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें अस्पताल सुगमता से पहुंचाया गया।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
कैसे लगी आग-
घटना में घायल एक महिला ने बताया कि आग बिजली के तार से चिंगारी निकलने से लगी है। पंडाल में 200 के करीब लोग मौजूद थे। आरती का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। डीएम के मुताबिक शुरुआती जांच में तो ये शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई घटना लगता है लेकिन हम मामले की जांच करा रहे हैं। जल्द ही आग लगने के मुख्य कारण का भी पता लगा लिया जाएगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप