बेंगलुरु: मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिरने से दो लोगों की मौत

 
metro pillar

बेंगलुरु में सुबह करीब 10 बजकर 45 पर मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिर गया। इसकी चपेट में एक बाइक आ गई, जिसपर चार लोग सवार थे।

 

नागवारा। बेंगलुरु के नागवारा में मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 45 पर मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिर गया। इसकी चपेट में एक बाइक आ गई, जिसपर चार लोग सवार थे। बाइक पर लोहिथ उनकी पत्नी तेजस्विनी और उनके जुड़वा बच्चे थे। हादसे में तेजस्विनी और उनके बेटे विहान की मौत हो गई। वहीं, लोहिथ इस हादसे में घायल हो गए हैं।  

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पुलिस ने बताया कि तेजस्विनी और उनके बेटे को हादसे में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई। लोहिथ और उनकी बेटी को अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार महिला और पुरुष दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था। इन पर जो मेट्रो का पिलर गिरा, उसकी लंबाई लगभग 40 फीट थी। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बेंगलुरु ईस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर डॉ। भीमाशंकर एस। गुलेड ने बताया, 'इस हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विशेज्ञषों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। ये टीम जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर पिलर के गिरने की वजह क्या है।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हादसे की गहन जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने धारवाड़ में कहा, "मुझे अभी इस हादसे के बारे में पता चला है, हम इसकी जांच कराएंगे। हम स्तंभ के गिरने के कारण का पता लगाएंगे और मुआवजा प्रदान करेंगे।" बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने परिवार के लिए 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। अंजुम परवेज, प्रबंध निदेशक, बीएमआरसीएल ने कहा कि वे एक आंतरिक ऑडिट भी शुरू करेंगे। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web